Bareilly news : पंचायत चुनाव में नामांकन फीस जमा करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के बाहर लगी लाइनें
यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं प्रत्याशी वोटरों को तरह – तरह के बादे कर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं ।
पंचायत चुनाव में नामांकन फीस जमा करने को लेकर बरेली के नवाबगंज में बिजौरिया रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर नामांकन फीस जमा करने बाले लोगों की काफी लंबी लाइनें लग गईं । तस्बीरों में आप देख सकते हैं कि लोग किस तरह कड़कती धूम में लगे हुए हैं । लोग नामांकन फीस जमा करने को लेकर सुबह से शाम तक लाइनों में लगे रहे , लोगों ने बताया कि फीस जमा करने को लेकर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों का मानना है कि पंचायत चुनाव में समय कम मिलने पर प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है । और कम काउंटर लगने के कारण प्रत्याशियों में काफी गुस्सा देखने को नजर आया। गौरतलब है कि जिस तरह कोरोना के बढ़ते आंकड़े चौकाने लगे हैं और शासन व प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लग गया है , ऐसे में इस भीड़ को देखकर क्या कहेंगे । अगर नामांकन फीस जमा करने को लेकर कुछ और भी समाधान किया जाता तो शायद लाईन में लगे लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !