जिला बरेली विकास क्षेत्र भदपुरा के ग्राम माधोपुर में करीब शाम 4:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से गांव के ही गरीब किसान राम भजन के कृषि योग्य भैंसे की मौत हो गई ,
जिसे देख कर गांव के लोग सिहर उठे किसान रामशरण ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की ,और मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सालय के डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की संतुष्टि करते, हुए मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया l