Bareilly news : बरेली के बहेड़ी में तेंदुए की दहशत
बरेली के बहेड़ी में तेंदुए की दहशत से अभी ग्रामीण उबरे नही थे की हाथियो और अजगर ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।
बहेड़ी में पिछले साल भी हाथियो ने उत्पात मचाया था और 6 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। वही 3 हाथियो के आने की जानकारी होते ही वन विभाग के अधिकारियो में हड़कम्प मच गया है। इतना ही नही रिछा इलाके में एक अजगर भी देखा गया है। वीओ1::- 3 हाथियों का ये झुंड बहेड़ी-उत्तराखंड बॉर्डर पर देखा गया है। ग्रामीणों ने हाथियो के झुंड को देखा तो उनकी पिछले साल की यादे ताजा हो गई क्योंकि पिछले साल भी उत्तराखंड से रास्ता भटककर हाथियो का एक झुंड बहेड़ी आ गया था और हाथियो ने एक के बाद एक 6 ग्रामीणों को मार डाला था। इन बार जैसे ही हाथियो के आने की खबर ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने फौरन वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीमें बहेड़ी-उत्तराखंड बॉर्डर से सटे गांव में तैनात हो गई है और हाथियो पर नजर रख रही है। रुहेलखंड जोन के मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा ने एबीपी गंगा को बताया कि कल से सूचना मिल रही है कि 3 हाथियो का एक समूह बताया जा रहा है वो अभी तक उत्तराखंड में ही है बॉर्डर से उसकी लोकेशन 10 किलोमीटर दूर है। एहतियात के तौर पर हमारा स्टाफ बॉर्डर पर लगा हुआ है और उत्तराखंड स्टाफ से भी संपर्क में है और हाथियो के मूवमेंट को हम लोग लगातार मोनिटर कर रहे है। पिछली बार सूचना देर से मिली थी। पिछली बार समय भी ज्यादा लगा था हाथियो को पकड़ने में उन्होंने बहुत नुकसान किया था लेकिन इस बार पहले ही हम लोगो को सूचना मिल गई जिसके बाद हम लोग सजग है। हम ऐसी रणनीति बना रहे है की हाथी यूपी में न आ पाए। वहां पर तेंदुए को हमने पकड़ा था। बाइट- ललित कुमार वर्मा, मुख्य वन संरक्षक ( रुहेलखंड ज़ोन ) फ़वीओ::- वही बहेड़ी के ही रिछा में एक अजगर भी देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुचकर अजगर को पकड़ लिया।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !