Bareilly News:8 सूत्रीय मांगो को लेकर लेखपाल संघ ने दिया धरना

8 सूत्रीय मांगो को लेकर लेखपाल संघ ने दिया धरना

बरेली उ०प्र०लेखपाल संघ के प्रान्तीय आहवान पर दिनांक 10 दिसम्बर से जारी कलमवद्ध आन्दोलन के द्वितीय चरण के तीसरे दिन 17 दिसम्बर को जनपद स्तरीय आन्दोलन में जनपद बरेली की समस्त तहसील उपशाखाओ के लेखपाल अपनी 8 सूत्रीय मांगो के समर्थन में सरकार द्वारा दमन नीति अपनाते हुये एरमा लगाने के वावजूद भी पूरी संख्या में तहसील सदर में धरना दिया धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उ०प्र०लेखपाल संघ जनपद बरेली संजीव चौहान द्वारा की गयी व धरने का सफल संचालन श्री ओंमकार सिंह जिला उपमंत्री बरेली द्वारा किया गया । धरने में उपस्थित सभी लेखपाल साथियों द्वारा एक मत से सरकार की दमनात्मक नीतियों से विचलित न होते हुये प्रत्येक परिस्थति में अनवरत आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया तथा वक्तागणो द्वारा अपने व्क्त्तव्य में मुख्यमंत्री से लेखपालो की जायज मांगो को शीघ्र पूर्ण करने हेतु अवाहन किया जिससे तहसील स्तर पर आने वाले किसानो को दिक्क्त का सामना न करना पड़े और शासन की महत्तवपूर्ण परियोजनाओ का धरातल पर कृषको को लाभ दिया जा सके । आज के धरने के मुख्य वक्ता आकाशदीप शुक्ला . सुभाष यादव , अजय भास्कर , जयप्रकाश , पंकज सक्सेना , मो० तारिक आदि लेखपाल रहे

संघ की मागे निम्नवत है 1 – वेतन उच्चीकरण 2 – ए0सी0पी0 विसंगति , 3 – पेशन विसंगति , 4 – भत्तो में वृद्धि , 5 – राजस्व उपनिरीक्षक नियामवली – 2018 को प्रख्यापित किया जाना , 6 – राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तना – प्रोन्नित एवं | काडर रिव्यू – कृषि विभाग की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रति खाता 18 रू0 लेखपालो को भुगतान किये जाने विषयक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: