Bareilly News : लेखपाल पर फसल कटवाने का आरोप
बरेली के थाना सुभाष नगर के गांव रोन्धी निवासी छोटेलाल ने मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद और जिला अधिकारी वीरेंद्र सिंह से शिकायत की कहा
लेखपाल जयनारायण 28 अगस्त को गांव रोन्धी पहुँचे और पैमाइश की और मेरे खेत की चावल की फसल को कटवा दिया अधिकारियों से जांच करवाकर कार्यवाई की मांग की शिकायत के दौरान छोटेलाल , फौजी रामनाथ , पुष्पाल आदि मौजूद रहे