Bareilly News : विधिक सेवा प्राधिकरण ने मनाया विश्व सामाजिक न्याय दिवस
बरेली (संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल)- जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में सचिव न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा द्वारा दिनांक 20 फ़रवरी दिन रविवार को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि वैश्विक स्तर पर 20 फरवरी को ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी। तब से हर साल समाज को दीमक की तरह खोखला बनाने वाली सामाजिक कुरीतियों, भेदभाव और असमानता को समाप्त करने के सामूहिक प्रयास के प्रतीक के रूप में इसे मनाया जाने लगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के विश्व सामाजिक न्याय दिवस को दुनिया भर में वार्षिक रूप से 20 फरवरी को मनाया जाता है ताकि दुनिया में जहाँ सामाजिक असमानता बनी है वहाँ प्रयासों को मूर्त रूप प्रदान करते हुए मजबूती से सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया जा सके और सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही सामाजिक न्याय एक ऐसा लक्ष्य है जिसे प्राप्त करना एक सभ्य समाज के लिए अनिवार्य है इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न समाजिक रूढ़ियों तथा सामाजिक बहिष्कार अस्पृश्यता और जातिगत भेदभाव से छुटकारा पाना होगा। साथ ही बेरोजगारी गरीबी और विषमताओं से भी पार पाना होगा इस दिशा में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर किए जा रहे वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए संपूर्ण विश्व में प्रतिवर्ष 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है।