Bareilly News : बरेली स्टेडियम में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर
बरेली, 23 फरवरी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुक्रम में सार्वजनिक स्थलों पर आम जनता के बीच जाकर विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं।
जिसके संबंध में आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सौरभ कुमार वर्मा द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच जाकर उनको विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई,
साथ ही आम जनता के हितों के लिए सरकार और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई गई l
विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कनिष्ठ लिपिक बालक राम, पैरा लीगल वालंटियर रजत कुमार, शुभम राय के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिपिक श्री अविनाश कुमार, जिम्नास्टिक कोच श्री राजीव कुमार, छात्र हीरा, उमेश, रजत, समर्थ, रुद्र के साथ बैडमिंटन खिलाड़ी व जिमनास्टिक खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन