Bareilly News : ले शहीद हेमन्त सिंह मेहर बिष्ट को किया याद,दी श्रद्धाजंलि
बरेली। भूतपूर्व सैनिकों ने आज शहीद ले हेमन्त सिंह मेहर बिष्ट को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी
ले बिष्ट 19 सितम्बर 2000 को जम्मू कश्मीर के नौ गाव सेक्टर में दुश्मनों से लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त होगये थे इसअवसर पर उनकी याद में बनाया गेट पर पुषणजली अर्पित की गई।