Bareilly News : लक्ष्मी नारायण ने अपने साथ हुई घटना को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
बरेली प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने घुसे बदमाशों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर डीलर ने की शिकायत ।
— बरेली में अपराधों का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है , पुलिस के चुनावों में व्यस्त के होने के कारण इन घटनाओं में इजाफा हुआ है
— एस पी ग्रामीण संसार सिंह से मिले पीड़ित व्यापारी
बीती 22 मई को थाना कैंट के लाल फाटक स्थित एक रियालस्टेट कम्पनी रामेश्वर धाम कॉलोनी के ऑफिस में हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने कम्पनी मालिक लक्ष्मी नारायण राठौर से तमंचों की नोक पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी
– व्यापारी लक्ष्मी नारायण राठौर