नई दिल्ली में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई बबरता को लेकर बकिलो ने किया प्रदर्शन
बरेली तीस हजारी कोर्ट नई दिल्ली में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई बबरता एवं विभिन्न प्रदेशों में निरन्तर अधिवक्ताओं पर हो रही बर्बरतापूर्ण कार्यवाही , हत्या एवं ला एण्ड आर्डर की अत्यन्त दयनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुये बरेली बार एसोसियशन ने प्रदर्शन किया मांग की
भारत में लगभग सभी प्रदेशों में अधिवक्ताओं की हत्याओं की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही व दुर्व्यवहार आदि की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है जिसमे दिनांक 15 – 03 – 16 प्रतापगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जवाहर लाल मिश्र का वीभत्स हत्या कर दी गयी । दिनांक 16 – 5 – 16 को बिल्हौर कानपुर नगर में श्री जितेन्द्र पाल एड० की हत्या एवं वाराणसी में श्री मोहित मौर्य एडवोकेट एवं अन्य एडवोकेट पर प्राणघातक हमला एवं अन्य प्रदेशों के अधिवक्ताओं की हत्या / हमलों से एवं वर्तमान में तीस हजारी कोर्ट के सम्मानित अधिवक्ताओं पर चुलिस व प्रशासन दिल्ली द्वारा की गई बर्बर कार्यवाही एवं अधिवक्ताओं को पहुँची चोटों व उनके नुकसान आदि से बरेली बार एसोसियेशन शुद् एवं अक्रोशित है और निरन्तर हो रही उक्त घटनाओं की घोर निन्दा और भर्त्सना करती है । 2 इसके साथ विगत दिनों आजमगढ़ , जौनपुर इलाहाबाद , लखनऊ आदि जिलों में भी अधिवक्ताओं के ऊपर प्राणघातक हमले / हत्या की घटनाये घटित हो चुकी है तथा उपराक्ता किसी घटना को प्रशासन / पुलिस द्वारा गम्भीरता से नहीं लिया गया और अफाची आज भी खुलेआम घूम रहे हैं । 3 यह किलों एण्ड आडर एवं अधिवक्ताजा का हत्याओं व उनके साथ निरन्तर हो रही बर्बर कार्यवाहियों की ओर केन्द्रीय सरकार का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । पर कि इस सम्बन्ध में बरेली बार एसोसियेशन , बरेली मांग करती है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ बर्बर कायवाहिया , हमला आदि की वारदातो का तत्काल न रोका जावे उसकी पुनरावृत्ति न हो ऐसा इतजाम किया जावे साथ ही नई दिल्ली के जारी कोर्ट में अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अवैधानिक बर्वर व अधिवक्ताओं को पहुचा घाटाव हुए नुकसान आदि की बावत प्रतिकर / आर्थिक जाये यदि वे इच्छुक ो तो उन्हें अविलम्ब शस्त्र का लाईसेन्स भी प्रदान किया जाये ।