Bareilly news : वकीलों ने किया हंगामा लगाया सड़क पर जाम की कार्रवाई की मांग
मुकदमा में धाराएं बढ़ाने की मांग
बरेली। बलात्कार पीड़ित लड़की की पैरवी करने वाले वकील को धमकाने वाली और अपने आप को भाजपा नेता बनाने वाली महिला और उसके साथियों को हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और जमानत देने के विरोध में आज बरेली बार एसोसिएशन के आव्हान पर वकीलों ने कलेक्ट्रेट के सामने हंगामा किया उसके बाद कचहरी चौराह पर बकिलो ने सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया
और हंगामा किया और सड़क जाम कर दी गुस्साए वकीलों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने वकील और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने वाली महिला और उसके दबंगों के विरुद्ध हल्के में मुकदमा दर्ज किया और जमानत दे दी जबकि यह नियम विरुद्ध है कचहरी में बंगलिया कंपाउंड के पास अपनी सीट पर बैठे एडवोकेट अरुण कुमार सक्सेना एक बलात्कार पीड़िता की पैरवी कर रहे थे । इतने में एक महिला अपने आप को भाजपा नेता राजरानी बताती हुई आई और अरुण कुमार सक्सेना एडवोकेट से बोली की तुम बलात्कार पीड़िता की पैरवी कर रहे हो मैंने अच्छे-अच्छे को देख लिया है तो मैं तुम्हारे बेटे की लाश बिछा दी जाएंगी यह बात सुनकर अरुण कुमार ने कहा कि वह वकील है पर अपना काम कर रहे हैं वह महिला ने आग बबूला हो गई और उसने अपने आप को कैबिनेट मंत्री का करीबी बताते हुए असलो से लिप्त दबंगों के साथ वकील और उसके बेटे मध्यम को देख लेने की धमकी भी अरुण कुमार सक्सेना ने इसकी तहरीर थाना कोतवाली में दी कोतवाली में हल्की धाराओं में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और को जमानत दे दी गई बरेली के 12 सिर के पदाधिकारियों ने जब यह बात को सुना तो उन्होंने अपना कामकाज छोड़कर सड़क जाम कर दी और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए सीओ प्रथम श्वेता यादव मौके पर पहुंच गई और उन्हें वकीलों की बात सुनी और कहां की एसएससी से बात करेंगी और इसमें कुछ और धाराएं भी जोड़ी जाएंगी ताकि वकीलों को न्याय मिल सके बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि जिन धाराओं में अभियुक्तों का मुकदमा दर्ज किया गया है वह हल्की धाराएं हैं इसमें जान से मारने की धमकी कार्य में बाधा डालने और अन्य धारावी साबित की जाना चाहिए वह महिला अपने आप को कैबिनेट मंत्री का पीए बता रही है इस बात की भी जांच की जानी चाहिए कि वह कैबिनेट मंत्री के पीए है अथवा नहीं जब तक एडवोकेट अरुण कुमार सक्सेना को न्याय नहीं मिलेगा वकील कार्य का बहिष्कार करेंगे और जाम नहीं खोलेंगे पुलिस के आश्वासन के बाद बकिलो ने जाम खोल दिया इसमें पुलिस ने प्रेमपाल राजरानी 4-5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है । पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है बाकी व्यक्तियों की तलाश जारी है।
https://www.youtube.com/watch?v=QQP7OVnhFAg/embedyt]