Bareilly News : तहसील दिवस पर विधि छात्रों ने लिया प्रशिक्षण
बरेली, 17 जून। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में विधि छात्रों का समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत विधि छात्रों ने सरकारी संस्थानों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि विधि छात्रों के समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में विधि छात्रों के ग्रुप ने तहसील सदर में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
तहसील दिवस पर सदर तहसील में तहसीलदार सदर कार्यालय द्वारा विधि छात्रों को खसरा खतौनी, दाखिल खारिज और तहसीलों में होने वाले कार्य की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
विधि छात्रों ने सूचना विभाग कार्यालय में सूचनाओं के संबंध में जानकारी एकत्र की। सूचना विभाग द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की पुस्तिकाएं विधि छात्रों को दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान नीशू दीक्षित, अनुभूति बाजपेई, प्रिंस शर्मा, निशा खान, रितु कुमारी, यश भारती, अंकिता वर्मा के साथ अन्य विधि छात्र उपस्थित रहे, जिनको पैरा लीगल वालंटियर शुभम राय द्वारा तहसील का भ्रमण कराया गया और प्रशिक्षण के दौरान विधिक सहायता उपलब्ध कराई गई।
केंद्रीय कारागार में विधि छात्रों को पैरा लीगल वालंटियर ज्वाला देव अग्रवाल के साथ प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जिसमें सभी विधि छात्र कारागार में निरुद्ध बंदियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं l
नवाबगंज तहसील में लगा विधिक जागरूकता शिविर
तहसील दिवस पर तहसील नवाबगंज में आम जनता को विधिक जानकारी देने के लिए पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती मिथिलेश गंगवार उपस्थित रहीं और तहसील दिवस में आने वाले लोगों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराई।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन