Bareilly News : छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर
विकलांग छात्रों के प्रवेश हेतु वरीयता की जायेगी प्रदान
बरेली, 24 अगस्त। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास प्रथम व द्वितीय विश्वविद्यालय परिसर बरेली, भोलापुर एवं आंवला छात्रावासों में सत्र 2023-24 में रिक्त सीटों के सापेक्ष दिनांक 25 अगस्त, 2023 से आवेदन पत्र वितरित किये जायेंगे।
आवेदन पत्र वितरण करने की अन्तिम तिथि 20 सितम्बर, 2023 एवं अभ्यर्थियों के द्वारा पूर्ण रुपेण भरे गये आवेदन पत्र का अभ्यर्थियों के स्तर से जमा करने की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर, 2023 है। उन्होंने कहा कि अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
छात्रावास में प्रवेश हेतु वही छात्र होंगे जो कि समाज कल्याण विभाग अथवा कल्याण सेक्टर के अन्य विभाग द्वारा प्रदत्त की जा रही छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता रखते हों।
उन्होंने कहा कि छात्रावास में प्रवेश हेतु कुल उपलब्धता क्षमता 48 के सापेक्ष 70 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति/जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगे तथा अवशेष 30 प्रतिशत अन्य पिछडे़ वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए होंगे। विकलांग छात्रों के प्रवेश हेतु वरीयता प्रदान की जायेगी।
उन्होंने कहा कि राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास प्रथम व द्वितीय विश्वविद्यालय परिसर बरेली, भोलापुर एवं आंवला बरेली से सम्बन्धित प्रवेश आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में छात्रावास कार्यालय एवं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कक्ष संख्या 05 विकास भवन, बरेली में प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये श्री कौशलेन्द्र सिंह अधीक्षक मोबाइल नंबर 9411117071 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन