Bareilly News : मोहल्ला कच्चा कटरा बाग बक्शी में सोलर पंप के लिए भूमि पूजन
आंवला (बरेली)- बरेली की तहसील आंवला में नगर पालिका परिषद आंवला के चेयरमैन संजीव सक्सेना एवं सिंचाई मंत्री के भाई डॉक्टर मान सिंह एवं पालिका सभासद राधेश्याम मौर्य ने अपने वार्ड नंबर 4 मोहल्ला कच्चा कटरा बाग बक्शी में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला सोलर पंप को लगाने के लिए पूर्व से चिन्हित की गई
भूमि पर विधिवत तरीके से भूमि पूजन कर सोलर पंप लगाने का कार्य शुरू कर दिया। जिसमें पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि सोलर पंप लगने से किसानों को कृषि से संबंधित सभी कार्यों में काफी मदद मिलेगी तथा जनता को पानी की आपूर्ति से एक बड़ी राहत प्रदान होगी। संजीव सक्सेना ने कहा कि सिंचाई मंत्री ने जो पशु खुले में घूम रहे हैं एवं किसानों एवं फसलों का नुकसान कर रहे हैं उन सभी से निजात पाने के लिए आंवला में कान्हा पशु योजना के अंतर्गत एक गौशाला का निर्माण जल्द ही किया जाएगा ।सोलर पंप का उद्घाटन सिंचाई मंत्री के भाई डॉक्टर मानसिंह एवं पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने किया जिसमें सिंचाई विभाग के एक्सईएन विजय कुमार भी मौजूद रहे। उद्घाटन में उपस्थित जिला मंत्री वीर सिंह पाल, मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य, डॉ संजय सक्सेना, अवनीश तिवारी, आशू एडवोकेट, विशंभर दयाल, सौरभ सक्सेना, उषा सतीजा, अज्जू भाई एवं सभी पालिका सभासद लोग मौजूद रहे।