Bareilly News : कुर्मी क्षत्रिय सभा ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन बरेली
कुर्मी क्षत्रिय सभा जनपद बरेली ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बरेली गौरव सिंह अरमान को किसी प्रकरण में जिसमें गौरव के अलावा लगभग 15 व्यक्ति और भी नाम दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में हैं अरमान की जमानत के मामले में एक जाति विशेष लोग जमानत का विरोध कर रहे हैं कुर्मी क्षत्रिय सभा बरेली इसकी और निदा करती है जब प्रकरण न्यायालय में विराज दिन है तो किसी भी जन जाति विशेष की दलाली क्यों हो रही है इसमें कार्रवाई में करना न्यायिक प्रक्रिया बाधित होगा ज्ञापन देने वालों में शाम लाल कनौजिया घासी राम गंगवार मनोहर सिंह प्रेमशंकर गंगवार केपीएन सिंह गंगवार मौजूद रहे