Bareilly News : कृष्णा नगर रोड 7 इज्जत नगर,कचड़ा उठाने नियमित वे स्थाई व्यवस्था नहीं नाली भरजाने गंभीर बीमारी फैल ने का डर
सादर प्रणाम महोदया,
बड़े कष्ट के साथ आपसे प्रार्थना करता हु की वार्ड संख्या 18 स्थानकृष्णा नगर रोड नंबर 7 इज्जत नगर में सफाई की उचित व्यवस्था करवा दी जाए।
यहां पर कचड़ा उठाने की कोई नियमित वे स्थाई व्यवस्था नहीं है।
मुहल्ले के पीछे ही सारा कूड़ा डाला जाता है जिससे दुर्गंध फैलती है और यहां निवास करना बड़ा ही कष्टप्रद होता जा रहा है।
सफाई कर्मी भी मुहल्ले की सफाई पर ध्यान नहीं देते सिर्फ मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगा देते है भीतर की गलियों में नहीं आते है।
नाली भर जाने के कारण जगह जगह दुर्गंध और गन्दगी फैलती जा रही है ,मच्छर भी बढ़ गए है जिससे गंभीर बीमारी फैलने का डर लगा रहता है।
कई बार शिकायत करने पर भी कुछ स्थाई हल नहीं निकला आशा है की आप हम कृष्णा नगर निवासियों की समस्या का निवारण कर हम पर कृपा करेंगी।
अपनी समस्याओं के साक्ष्य के रूप में मुहल्ले के कुछ चित्र आपको भेज रहा हु।
समस्या को शीघ्र ही अपने संज्ञान में लेकर हमें अनुग्रहित करे।
प्रार्थी समाज सेविका सुधा सक्सेना मयंक बालकृष्ण शुक्ला( 8218002278 ) नितिन चक्रवर्ती ( 96341 06126 ) एवम समस्त कृष्णा नगर वासी वार्ड 18