Bareilly news : कृष्णा भारद्वाज की टक्कर बीजेपी प्रत्याशी से है जीतने के बाद होगा विकास
बरेली। आम आदमी पार्टी की विधान सभा प्रतियाशी कृष्णा भारद्वाज ने कहा हमारी टक्कर बीजेपी से हमे कोई नही हरा सकता है
हम दिल्ली बाले मॉडल पर चुनाब लड़ रहे है। जनता की समस्याओं से रूबरू कराते हुए बताया प्रदेश सरकार ने कोई काम नही किया, है ना रोजगार के लिए काम किया गया है नहीं जनता के लिए मेडिकल फील्ड में कोई काम किया गया यहां एक रबड़ फैक्ट्री हुआ करती थी जो आज तक बंद पड़ी है लोग बेरोजगार हो गए एक शुगर मिल हुआ करती थी वह भी बंद पड़ी है उसके लिए सांसद विधायकों ने कोई काम नहीं किया मैं एक प्रत्याशी हू इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे मेरे पर हमला किया गया जो विधायक आवास और सांसद कार्यालय से चंद कदम दूर पर हमला हुआ किसी सांसद विधायक ने इस हमले की आलोचना नहीं की मैं कमजोर महिला परेशान थी या नहीं थी मेरे साथ भाजपा के लोग मेरा सुरक्षा की बात करते हैं वह केवल दिखावा है मैं एक महिला हूं मेरे साथ जो भी कुछ बा भाजपा के लोगों ने मेरा कोई साथ नहीं दिया ना ही इस घटना की किसी ने निंदा की महिलाओं की सुरक्षा के लिए वैसे इंतजाम किए जाएंगे जैसे कि दिल्ली में किए गए हैं 2012 के बाद निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चौकस किया है और उसी सुरक्षा के तरीके से दिल्ली में किए गए हैं वैसे ही सुरक्षा के इंतजाम में अपने बरेली और अपनी यूपी की जनता की महिलाओं के लिए भी करवाए जाएंगे महिलाएं काम करती है घर से बाहर निकलती हैं उनके लिए संपूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी उत्तर प्रदेश के 16 महानगरों में सीलिंग की जमीन है उसका अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है उस जमीन पर जो मकान बने हैं उसमें नगर निगम सारी सुविधाएं दे रहा है फिर अभी तक उनकी जमीनों का नेताओं ने किया जाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है पिछले जो विधायक रहे हो सांसद रहे उन्होंने बरेली के लिए कोई काम नहीं किया बरेली कोएम्स की आवश्यकता है इसके साथ ही बरेली को गवर्नमेंट डेंटल हॉस्पिटल की आवश्यकता है आम आदमी पार्टी अगर सत्ता में आई तो बरेली सहित पूरे उत्तर प्रदेश को दिल्ली का मॉडल बनाकर पेश करेगी उत्तर प्रदेश को पूरा विश्व देखेगा इसे सभी विधानसभा बरेली की आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कृष्ण भारद्वाज ने कहा की अरविंद केजरीवाल एक आदर्श मुख्यमंत्री हैं भाजपा ने हिंदू मुस्लिम के बीच दरार पैदा कर राज करने की नीति अपनाई है अब जनता उनके फरेब को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में उन्हें उखाड़ फेंकेगी
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !