Bareilly News : कोविड मेगा वैक्सीनेशन एवं इनरव्हील रसोई ऑन व्हील्स का उद्घाटन वन्य एवं जलवायु मंत्री डॉ अरुण कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया
बरेली, दिनांक 16 /9/ 2022 को इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से कोविड मेगा वैक्सीनेशन एवं इनरव्हील रसोई ऑन व्हील्स का उद्घाटन वन्य एवं जलवायु मंत्री डॉ अरुण कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन
जिला अधिकारी श्री शिव कांत द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार एवं हरपाल सिंह के दिशा निर्देशन में डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में हुआ इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट एवं जेपीसी हेल्थ डॉक्टर मधु गुप्ता ने कॉविड मेगा वैक्सीनेशन के अंतर्गत लोगों को को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया एवं इसके लाभ के विषय में विस्तृत रूप से बताया एवं इस अवसर पर मरीजों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवाओं का भी वितरण किया गया तथा इनर व्हील रसोई ऑन व्हील्स रसोई के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण भी कराया गया ताकि कोई भी आम जनमानस किसी भी चीज से वंचित ना रहे जब तक हम स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक हम किसी भी कार्य को पूर्ण रूप से नहीं कर पाएंगे और जब तक हमें पौष्टिक आहार नहीं मिलेगा तब तक संभव नहीं है तो इन्हीं जरूरतों को पूरी करने आता है हमारा इनर व्हील क्लब आफ ग्लोरी की तरफ से इनर व्हील रसोई ऑन व्हील्स जो कि बहुत ही ना के बराबर कीमत में आम जनमानस तक पोस्टिक आहार पहुंचाता है ताकि हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने के साक्षी बन सके इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, भारती सरस्वती एवं अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा एवं इनर व्हील क्लब आफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा रश्मि सिंह कमलेश वैश्य रीना रजनी संजना कंचन आदि का सहयोग रहा
#allrightsmagazine #innerwheelclub #bareillynews #covid_megha_vaccination