Bareilly news : कोटेदारों ने भुगतान को लेकर भीख मांगकर किया प्रदर्शन

भुगतान नहीं हुआ तो दी आत्मदाह की धमकी

बरेली उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद लखनऊ इकाई बरेली ने जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार के नेतृत्व में कोटेदारों ने भीख मांग कर किया प्रदर्शन , जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया मांग की हम सभी बरेली जिला के कोटेदार है हम लोग लगातार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( अतिरिक्त ) खाद्यान्न व पात्र गृहस्थी नियमित खाद्यान्न का वितरण उपभोक्ताओं में निःशुल्क करते चले आ रहे हैं । मगर हम अपने कार्यों को लेकर जितना जागरूक है उतना जिलापूर्ति कार्यालय व एस आर ओ कार्यालय कोटेदारों के भुगतान के प्रति संवेदनशील नहीं है। कार्यालय में कई बार मौखिक व लिखित अनुरोध करने के बाद हम कोटेदारों का केवल चार बार का प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का भुगतान हुआ है। माह जनवरी 2022 तक का हमारा अभी बाकी कमीशन व भाड़ा सरकार पर बाकी है किन्तु आपके कार्यालय द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है अभी हमारा प्रधानमंत्री योजना का कमीशन पैसा बाकी है और पात्र गृहस्थी नियमित का तो कोई भी भुगतान अभी तक हुआ नहीं है हम लोगो ने नवम्बर 21 में अपने पैसे से चालान लगाए है उसके बाद या मुख्यमंत्री ने मुफ्त राशन की घोषणा कर दी जोकि दिसम्बर में मुफ्त वितरण कोटेदारों के पैसे से हुआ है अब तक उक्त पैसा व कमीशन भाड़ा का कोई अता पता नहीं है ।

जहा तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का भुगतान हो चुका है उसके बाद का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व पात्र गृहस्थी अन्न योजना का सम्पूर्ण भुगतान जहा तक वितरण हो चुका है शीघ्र पांच दिन में करवाये । अन्यथा हम उठान व वितरण बन्द करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिलापूर्ति कार्यालय व एस आर ओ कार्यालय की होगी । मैं तो जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करेंगे।

प्रदर्शन के दौरान हरि सिंह गंगवार, नरेश कुमार , संजय कुमार , अंशुल अग्रवाल , जुबेर खान , सुमित सैनी , राजीव अग्रवाल , रजिया बेगम , देवेश अग्रवाल , नरेंद्र गुप्ता , आरके आनंद , अंकित अग्रवाल , वसीन वेग आदि मौजूद रहे ।