Bareilly News : किसान मेला , किसान संम्मान योजना का शुभारम्भ मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने फीता काटक
किसान मेला , किसान संम्मान योजना का शुभारम्भ मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने फीता काटकर करी ।
आज । बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान ( ivri ) मैं किसान मेला का और किसान संम्मान योजना का शुभारम्भ केंद्रीय श्रम एब रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने फीता काटकर किया । और किसानों को मोदी जी के मन की । बात , किसानों को कृषि में मिलने वाले लाभो के बारे में बताया यह किसानों ने मोदी जी को विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये टी वी पर देश और किसानों को मिलने वाले लाभों के बारे में जाना
जिस प्रकार सरकार काम कर रही है और किसानों की सहायता । कर रही है बास्तव में आने वाले समय मैं निशचित रूप से किसान को लाभ भी मिलेगा और किसान अच्छे ढंग से काम भी करेगा ।