Bareilly News : किसान एकता संघ ने रामगंगा बैराज को चालू करने की मांग की
बरेली । रामगंगा बैराज बदायूं सिंचाई परियोजना के शीघ्र निर्माण पूर्ण करने की मांग करते हुए किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ रवि नगर के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता बदायूं सिंचाई परियोजना बरेली को दिया ज्ञापन दिया।
डॉक्टर रवि नागर ने कहा की राम गंगा बैराज बदायूं सिंचाई परियोजना के निर्माण को प्रारंभ हुए लगभग 10 साल हो गए हैं। किंतु निर्माण आज तक पूरा नहीं हुआ। अगर इसका निर्माण पूरा हो जाता है तो बरेली ही नहीं बदायूँ तक के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा।
जिससे किसान संपन्न होगा। किंतु बरेली सिंचाई विभाग एवं सरकारी नीतियों की उदासीनता के कारण बजट का बार-बार पुनः निर्धारण के पश्चात आज तक बैराज अधूरा पड़ा।
जिस पर समय से निर्माण पूरा न होने के कारण अतिरिक्त भार भी देश की आम जनता पर पढ़ रहा है किसान नेता डॉ रवि नगर के नेतृत्व में किसान एकता संघ का प्रतिनिधि मंडल मांग करता है कि इस संबंध में शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई की जाए अन्यथा किसान हित में किसान एकता संघ गांव में जन जागरण कर शीघ्र ही बड़ा आंदोलन करेगा।
यज्ञ प्रकाश गंगवार , पंडित राजेश शर्मा , बोहरन लाल गुर्जर आदि मोजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़