Bareilly News : संदिग्ध परिस्तिथियों में केंटीन मालिक की मौत
बरेली थाना सुभाष नगर मोहल्ला बंशी नगला निवासी अरविन्द गुप्ता पुत्र लक्ष्मण कुदेशिया फाटक के पास शराब की दुकान की किराये पर कैंटीन 6 दिन पहले ली थी 26 तारीख को घर से केंटीन पर गया था
रात को 10 बजे केंटीन बन्द करके निकला अरविंद घर नही पहुचा घर बालो ने तलास किया नही मिला परिजन किला थाना पहुचे पुलिस को बताया पुलिस ने मना कर दिया परिजनो ने देखा किला थाना में मोटर साइकिल खड़ी है परिजनों ने बताया यह गाड़ी अरविंद की है तब किला पुलिस ने बताया अरविंद गुप्ता की लाश मोर्चरी पहुँचा दी है परिवार बाले ढूंढते हुए लाश घर पहुचे शब को देखते है परिवार में कोहराम मच गया। अरविंद की शादी एक साल पहले ही हुई थी अरविंद की एक माह की लड़की है म्रतक अरविंद की पत्नी हंशी ने आरोप लगाया कि अरविंद की हत्या की गई है म्रतक के भाई प्रदीप ने बताया पुलिस बताने को तैयार नही घटना कहा हुई है और बाइक अरविंद की थाने कैसे पहुची और अरविंद गुप्ता की हत्या हुई है पुलिस ने शब का पंचनामा भर शब का पोस्टमार्टम कराया