Bareilly News : 50 रुपये की खातिर हत्या
भतीजे ने चाचा को 50 रुपये की खातिर मौत के घाट उतार दिया…इस घटना के बाद इलाके में आफरा- तफरी मंच गई….मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…
और मुकदमा लिखकर फरार आरोपी भतीजे की तलाश में जुट गई है…
V/O
बरेली के थाना नबाबगंज क्षेत्र के गाँव कचनारी के रहने बाले महेंद्र को उसके भतीजे वीरेंद्र कुमार उर्फ़ अमर सिंह ने महज पचास रुपये की खातिर मौत के घाट उतार दिया…महेंद्र अपने भतीजे वीरेंद्र से काम करने के लिए जाने को कह रहा था…. वीरेंद्र उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में काम करता था…वीरेंद्र ने काम पर जाने के लिए किराए के पचास रुपये महेंद्र से मांगे जब महेंद्र ने पैसे नहीं दिए तो वीरेंद्र और महेंद्र में झगड़ा होने लगा जिसपर वेररेन्द्र ने महेंद्र को उठा उठा कर पटकना शुरू कर दिया… वीरेंद्र की पिटाई से महेंद्र की मौत हो गई …महेंद्र के मौत होने के बाद वीरेंद्र मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र के खिलाफ उसके चाचा महेंद्र की हत्या का मुकदमा लिखा लिया है और महेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी भतीजे बीरेंद्र की तलाश में जुट गई है।
बाइट – परिजन
बाइट – संसार सिंह (एसपी देहात)