Bareilly news : पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग खत्री सभा ने की
बरेली पंजाब सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब प्रवास के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने और उनके कार्यक्रम को सार्वजनिक कर आतंकी मनोवृत्ति के अराजक तत्वों को उनके मार्ग में 10 मिनट पहले पहुंचाने वाले मुख्यमंत्री सहित पूरी कांग्रेस सरकार व उनके अधिकारियों को बर्खास्त करे ।
पूरी सरकार और संलिप्त अधिकारियों पर रासुका लगा देशद्रोह की कार्यवाही को आदेशित करें । इसको लेकर खत्री सभा के अध्यक्ष अनुपम कपूर के नेतृव में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया किसानों को बदनाम करते खालिस्तानी आतंक समर्थित पंजाब सरकार पंजाब की पवित्र धरती को सार्वजनिक घृणा का शिकार बनने को विवश कर रही है । ऐसी सरकार राष्ट्र के लिए राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है । इसे अविलंब बर्खास्त कर भारत का झुंझलाया आत्मविश्वास वापस दिलवाएं । घटना के बाद से मन उद्विग्न है , असुरक्षित है । हमारे प्रधानमंत्री जी हमारा स्वाभिमान अभिमान हैं । भारत के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाली किसी भी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है । विशाल मेहरोत्रा , लेखराज मोटवानी पार्षद , जीतू देवनानी , महेश मेहरोत्रा , मोहित कपूर , ऋषि कपूर , नितेश कपूर , सरदार हरमीत सिंह , सरदार हरजीत सिंह , सौरभ मेहरोत्रा , नितेश कपूर , ललित देवनानी , मनजीत मारबाल आदि लोग मौजूद रहे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !