Bareilly News:रोटरी दिवाली मेला में मेला क्वीन बनी केशुई उपाध्याय
रोटरी दिवाली मेला में मेला क्वीन बनी केशुई उपाध्याय
बरेली रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा आयोजित 58 वें महान दिवाली मेला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि माननीय कमिश्नर रणबीर प्रसाद बरेली का क्लब के अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता, मेला निर्देशक गगन मेहरोत्रा, सह मेला निर्देशक संजीव औतार अग्रवाल तथा सचिव विपिन गर्ग ने स्वागत तथा अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि कमिश्नर बरेली ने क्लब सदस्यों के साथ श्री गणेश पूजन के साथ मेले के तीसरे दिन का उद्घाटन किया और मेले का भ्रमण किया।
मुख्य अतिथि ने महान दिवाली मेला के प्रांगण में उपस्थित अपार समूह देकर बहुत हर्ष महसूस किया। रोटरी दिवाली मेला की
मेला क्वीन बनी केशुई उपाध्याय
सह मेला निर्देशक संजीव औतार अग्रवाल ने बताया हमारा दिवाली मेला दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और इस बार मेले में आई अपार भीड़ इसका सशक्त प्रमाण है और हम लोग का आगे भी प्रयास रहेगा और सुंदर मेला हम लोग बरेली वासियों को दे सकें।