Bareilly news : सब रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई
सब बच्चों को पढ़ना है, बाल श्रमिक नहीं बनना है* राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रार्थना एवं व्यायाम के साथ की गई तत्पश्चात बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे-छोटे खेल खिलाए गए,
जिसे बच्चों ने बहुत ही , रुचि लेकर खेला इसके बाद आज सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने अपनी कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत और प्रवक्ता ज्योति स्वर्णकार के साथ अभिगृहीत मलिन बस्ती अंबेडकरनगर मणिनाथ में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत से संबंधित नारे लगाते हुए हाथों में प्ले कार्ड लेकर लोगों को संदेश देते हुए विशाल जन जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को समझाया कि वह सफाई बनाए रखें तथा स्वच्छता का ध्यान रखें जिससे बीमारी ना हो और सभी लोग स्वस्थ रहें l राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की स्वयंसेवी छात्राएं जब रैली निकालते हैं तो उनके ताशे और ढपली की आवाज से लोग अपने घरों से निकलकर और छत के ऊपर से झांकने लगते हैं पूरे बस्ती में नारो से गुंजायमान हो जाती है और अधिक लोगों को जागरूक करने में कामयाब होते हैं l आज के शैक्षिक द्वितीय सत्र में, उपस्थित 60 स्वयंसेवी छात्राओं को एंप्लॉयमेंट एनफोर्समेंट ऑफीसर श्री अजीत कनौजिया तथा श्री जीशान के द्वारा बाल श्रम, बाल श्रमिकों, श्रमिकों के बच्चों हेतु लाभकारी योजनाएं आदि की जानकारी हेतु , हेल्पलाइन नंबर ,मिशन शक्ति की जानकारी बहुत ही विस्तार पूर्वक दी गई l सभी को इससे संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा के अनुसार प्रश्नों को भी पूछा जिसे श्री अजीत जी और जीशान जी ने उनका जवाब दिया l कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका कुमारी भूमिका गौतम एवं अंजली वर्मा द्वारा किया गया l कार्यक्रम अधिकारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया l कुमारी दिव्या गंगवार, सलोनी, श्रद्धा ,खुशी गुप्ता, जोया खान आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का समापन प्रतिदिन की भांति लक्ष्य गीत के साथ किया गया
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !