बरेली। बरेली मण्डल काव्यधारा के तत्वाधान मेंअखिल भारतीय कविसम्मेलन और साहित्यकारो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,कार्यकृम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रणवीर प्रसाद गौड़ धीर ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ट शायर विनय सागर जायसवाल रहे। इस अवसर परउत्कृष्ट कार्यों के लिये राम प्रकाश सिंह ओज ,राकेश सक्सेना अन्नू, रीता सिंह सत्यम सिंहः बघेल,को सम्मानित किया गया। कार्यकृम में वरिष्ट साहित्यकारडॉक्टर थम्मन लाल वर्मा द्वारा रचित पुस्तक काव्यमर्त का भी विमोचन किया गया