Bareilly news : है कौल ए मोहम्मद कौल ए खुदा फरमान ना बदला जाएगा बदलेगा लाख ज़माना
राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर शाह साहब के आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष नाजिम साहब जिला अध्यक्ष डा हसरत अली जिले की टीम के साथ बरेली जिला कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति जी माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी के नाम अपना ज्ञापन दिया है
वसीम रिजवी ने जो विवादित बयान जिसमें 26 कुरान की आयतें को सुप्रीम कोर्ट में हटाने की मांग की है। मैं आपको बताना चाहता हूं कुरान शरीफ आसमानी किताब है जो खुद अल्लाह ने भेजी है इसमें कोई तब्दीली अब तक नहीं की गई और ना ही रहती दुनिया तक की जा सकती है कुरान का एक नुक्ता भी बदल नहीं सकता है। वसीम रिजवी ने जो बयान दिया है यह बहुत बड़ी साजिश है जो देश में विदेशी कट्टरपंथी ताकतें वसीम रिजवी के जरिए देश का माहौल खराब करना चाहती है हम सरकार से मांग करते हैं इस वसीम रिजवी पर देशद्रोह एवं धार्मिक भावनाओं को भड़काना और देश का माहौल खराब करने की इसकी साजिश है इस पर मुकदमा दर्ज किया जाए साथ ही इसकी सीबीआई जांच भी कराई जाए ताकि इसके पीछे कौन सी ताकत काम कर रही है उसका पर्दाफाश किया जा सके और अपने देश मैं गंगा जमुनी तहजीब को बचाया जा सके हमारा यह संगठन हिंदुस्तान भर में सामाजिक कार्यों के लिए जाना व पहचाना जाता है इस संगठन के माध्यम से मैं सरकार से मांग करता हूं इसके खिलाफ देशद्रोह रासुका देश का माहौल खराब करने की जैसी कड़ी से कड़ी धाराएं लगाई जाए हम लोग ज्ञापन के बाद बरेली एसएसपी साहब से मुलाकात करेंगे थाना बारादरी क्षेत्र से मुकदमा कायम करेंगे हम सरकार से यह मांग करते हैं। हमारी सरकार ने नहीं सुनी तो हम पूरे भारत में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी वसीम रिजवी जैसे लोग देश हित के लिए ना कभी कोई कार्य किया है और ना कर सकते हैं विदेशी कट्टरपंथी ताकतों तुम सुन लो हम अपने कुरान अपने देश के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार हमारा देश कल भी गंगा जमुनी तहजीब जाना जाता था आज भी जाना जाता है रहती दुनिया तक गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाएगा इस प्रोग्राम में उपस्थित रहे जैसे – जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, हाजी कौसर मौलाना,ईसाकत, कासिम शाह, निसार अल्वी, इरशाद, शफात मौलाना, बर्डन, पप्पू इब्राहिम, आफताब अल्वी, अजमेरी, जाफर अली , राशिद अल्वी, यासीन ठेकेदार, हाजी करार, शाकिर अल्वी, मोहम्मद जान नेताजी, आबिद, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !