Bareilly News : सखी लेडीज क्लब के द्वारा करवा चौथ व दिवाली की पार्टी का आयोजन
#allrightsmagazine #bareillykikhabar #news #karwachauth #dewali #sakhi_ladies_club
सखी लेडीज क्लब के द्वारा करवा चौथ व दिवाली की पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की सभी ने सोलह सिंगार कर रैम वॉक पर प्रस्तुति दी डांस हाउजी गेम में सभी ने अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया कार्यक्रम में सभी के लिए उनके व्यक्तित्व के हिसाब से कोटेशन बनाई गई थी वह पढ़कर सुनाई गई
आने वाली दिवाली की सभी ने एक दूसरे को बहुत सारी शुभकामनाएं दी करवा चौथ में सबसे खूबसूरत प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड ,थर्ड तीन प्रतिभागी अंजली गुप्ता, प्रियंका शर्मा, अनुष्का वर्मा जीते कार्यक्रम में रचना सक्सेना ने बताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दे रही है घर संभालने से लेकर वर्किंग में हर काम में अपना बेस्ट कर रही है सभी त्योहारों को बहुत अच्छे से मानती है रिचा शर्मा ने बताया कि सभी लोग कार्यक्रम के लिए बहुत उत्साहित थे सभी ने बहुत सारी तैयारियां की और सभी ने अपना बहुत बेहतरीन प्रदर्शन दिया सबसे सुंदर परिधान प्रियंका शर्मा ,बैलून गेम में जया श्रीवास्तव, रैंप शिल्पी जी ने जीता आयुषी, मुस्कान ने बहुत अच्छे गेम तैयार किए थे अर्चना, झरना ,जय, सीमा, सपना ,स्वाति ,दीप्ति ,नीतू कार्यक्रम में उपस्थित रहे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल