Bareilly News : 50 हजार की रिश्वत लेते धरे गए करगैना चौकी इंचार्ज
बरेली। सी ओ एंटी करप्शन यशपालसिंह के निर्देशन में एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोरों पर कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में शुक्रवार थाना सुभाष नगर क्षेत्र में तैनात करगैना चौकी इंचार्ज को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद टीम थाना कोतवाली में लेकर आई।दरोगा के पास से टीम ने इस वक्त के रुपए भी बरामद किए हैं उसके खिलाफ कार्यवाही की गई।
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र देशवाल को टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है दरोगा ने एक मुकदमा आदर्श पुत्र सुधीर निवासी सुभाषनगर से एक्सीडेंट के मुकदमें में एफआर लगाने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे थे।
आदर्श ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दरोगा को रंगे हाथ रिश्वत लेकर गिरफ्तार कर लिया उसे थाना कोतवाली में लाया गया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन