Bareilly News : कन्या वती से युवक ने की मारपीट, जिसके बाद उसने एसएसपी से की शिकायत
बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा के रहने वाली कन्या वती पत्नी अमर सिंह जो की वहां निवास करती हैं
उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया मेरी पुत्री करिश्मा 16 वर्ष आयु अपने घर में नहा रही थी तभी पड़ोस के अतुल राहुल पुत्र पप्पू और हरीश पुत्र कर्ण अरुण पुत्र श्री राम अवतार अपनी छत पर चढ़कर ऊपर से देख रहे थे इसका वे ने विरोध किया तो हम से मारपीट करी इसी की शिकायत मैंने आज एसएसपी से की है