Bareilly News : कांवड़ियों की मदद करेगी कांवर सेल, पिछले साल हुए थे दंगे, अब नहीं होगी चूक,

बरेली. इस साल सावन माह के पर्व पर 5 सोमवार पड़ रहे हैं. 21 जुलाई को गुर पूर्णिमा होने के बाद सावन लग जाते हैं. 19 अगस्त को सावन खत्म हो जायेंगे. दरअसल बदायूं के कछला गंगा घाट से लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर अपनी कांवड़ लेकर बदायूं, बरेली, पीलीभीत , शाहजहांपुर,लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ में जल अभिषेक करते है. मंडल में बरेली में हुए दंगो के कारण अलर्ट मोड़ पर रहता है. जिसकी तैयारी में बरेली पुलिस लग गई है. बरेली पुलिस ने भक्तों के लिए तैयारियां अलग-अलग ढंग से कर रही है.

कांवड़ में शिव भक्तों की मदद के लिए कांवर सेल बनाई गई है. एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने जिले में पहली बार कावंड़ सेल को लागू कर व्यवस्था की है,

जिसमें जत्थेदारों से समन्वय किया जाएगा. वहीं अंतर्जनपदीय की बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर की सीमाओं पर पुलिस को तैनात किया जाएगा. जिससे शिव भक्तों की संख्या का पता चलेगा और कितने लोग बरेली में रहेंगे और बरेली से क्रॉस होकर निकलेंगे, इसका अंदाजा पुलिस लगा लेगी और कानून व्यवस्था पर जो सवाल पिछले साल उठे थे उस पर अंकुश बन सकेगा.

पिछले वर्ष डीजे निकालने को लेकर हुआ था विवाद

आपको बता दें कि पिछले वर्ष बारादरी थाना क्षेत्र के जोगिनवादा में सावन के समय पर दो बार बबाल हुआ. डीजे निकालने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग भी हुई और आगजनिक की भी घटना हुई थी. इसके बाद तनाव बढ़ गया और एसपी प्रभाकर शर्मा ने मोर्चा उस समय संभाला था और इसके बाद दोनों पक्षों के ऊपर कार्रवाई हुई थी. कार्रवाई के चलते एसपी प्रभाकर शर्मा को हटाया गया था और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान की तैनाती हुई थी. वहीं कावड़ से पहले अब बरेली पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

एसएसपी अनुराग आर्य ने क्या कहा

इस मुद्दे पर बरेली एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि हमने कावड़ सेल का गठन किया हुआ है इससे कमर्शियल बरेली से लगने वाले जनपद और बरेली से लगने वाले उत्तराखंड बॉर्डर तक की सूचना मिलेगी और इसमें कौन-कौन से कावंड़ के जत्थे है और किनते श्रद्धालु शमिल है इसका पता लगाया जाएगा. इसमें एक इंस्पेक्टर दो सब इंस्पेक्टर 4 हेड कांस्टेबल, 2 कांस्टेबल की पोस्टिंग की गई है.

इससे हमको यह फायदा होगा कि कावंड़ियों की संख्या और रूट का पता चलेगा, जिससे हम ट्रैफिक व्यवस्था को बना सकते हैं. वहीं कावड़ यात्रा में शामिल लोगों से बीच-बीच में जानकारी जताते रहेंगे और श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो उसके लिए भी पुलिस ने तैयारी कर रखी है.

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: