Bareilly news : कलयुगी बेटे ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट ! हत्यारा बेटा गिरफ्तार !
यूपी के बदायूँ में सनसनी खेज वारदात का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए पिता के कातिल पुत्र को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया !
पूरा मामला कस्वा उझानी का है जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी थी ! वियो- कस्वा उझानी के मोहल्ला भर्रा टोला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बेटे ने अपने ही पिता का बेरहमी से कत्ल कर दिया ! भर्राटोला निवासी वीरू अपनी पत्नी व बच्चों से अक्सर मारपीट कर उन्हें बेवजह प्रताड़ित करता था ! राजा राम को बेटे की इस करतूत को देख वह सहन न कर सका और उसने अपने बेटे की इस हरकत का विरोध किया जिससे वीरू अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और गुस्से से पागल वीरू ने अपने पिता का गला दवा दिया और उस पर प्राणघातक हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया और फरार हो गया ! मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और हत्यारे की तलाश में जुट गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी ! रविवार को उझानी प्रभारी निरीक्षक मये पुलिस फोर्स द्वारा हत्यारोपी वीरु पुत्र राजाराम उर्फ पारु को मुखविर की सूचना पर अम्बेडकर चौराहा यात्री शैड से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया !
बाईट- डॉक्टर ओपी सिंह (एसएसपी बदायूं) व अन्य विजुअल !
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !