Bareilly news : गोदाम के बंटवारे पर भतीजे करना चाहते हैं क़ब्ज़ा की मारपीट
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बारादरी क्षेत्र के आकाश गंगा कॉलोनी के रहने वाले शिव शंकर तायल और उसकी पत्नी को उसके भतीजे और उसकी पत्नी तथा भतीजे के सालों ने मिलकर घर में घुसकर मारा।
शिव शंकर तायल ने उसकी शिकायत थाना बारादरी पहुंचकर की मगर पुलिस ने दोनों पर एफ आई आर दर्ज करने को कहा। जिसके बाद शिव शंकर तायल अपनी पत्नी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे तब उनका बगैर पुलिस की रिपोर्ट के मेडिकल करने से इंकार कर दिया गया। जिला अस्पताल में पहुंचे शिव शंकर तायल का कहना है कि उसका दो भाइयों के बंटवारे का मॉडल टाउन पर गोदाम है जिसको उसके भतीजे हड़पना चाहते हैं। गोदाम का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इससे पहले भी कई बार गोदाम को हड़पने की नीयत से उससे उसका भतीजा गाली गलौज कर चुका है। आज सुबह शिव शंकर तायल के घर पर नरेश और उसकी पत्नी रश्मि और रश्मि के भाई बॉबी और विक्की आ गए और शिव शंकर तायल और उसकी पत्नी श्वेता के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत शिव शंकर तायल में थाना बारादरी जाकर की तो कहना है कि बारादरी पुलिस ने कहा कि दोनों पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी जिसके बाद शिव शंकर तायल जिला अस्पताल पहुंचे और मेडिकल करने को कहा। शिव शंकर दयाल का कहना है किसका मेडिकल नहीं किया गया उसके बंटवारे के गोदाम को उसके भतीजे हड़पना चाहते हैं।