बस थोड़ा और इंतज़ार ! अब जल्द दोड़ेगा आईवीआरआई ओवरब्रिज ।
वरस्पतवार रात को आईवीआरआई ओवेरब्रिज पर रेलवे ने क्रेन के ज़रिए सेकडो टन भारी गारडर रखने की शुरुआत कर दी , लेकिन घंटो तक क्रेन का बैलेन्स ना बन्ने पर अफ़सर झूजते रहे। काफ़ी मशक़्क़त के बाद रात ढाई बजे गारडर रखने में सफलता मिली।ओवेरब्रिज का काम सेतु निगम अपना काम पूरा कर चुका है। बस रेलवे के काम की देरी थी वो भी अब पूरी हो गई।