Bareilly News : अब नहीं चलेगी जुमलेबाजी अब आएगी कांग्रेसी सरकार – रामदेव पांडे
Editor All Rights
0 Comments
-Congress-will-not-run-Ramdev-Pandey, Bareilly-News:-Junketing-will-now-come
जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में ब्लॉक और नगरों से आए कांग्रेस जनों ने भाजपा और मोदी की असलियत उजागर करते हुए कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में जुमलेबाजी की केंद्रीय सरकार के खिलाफ वातावरण बना हुआ है
और अब जनता 2019 के लोकसभा चुनाव चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का मन बना चुकी है जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले लोगों को आए दिन बेटी पढ़ाओ बेटियों पर हो रहे अत्याचार बलात्कार दिखाई नहीं देते बेरोजगारों द्वारा सड़कों पर आकर आंदोलनों के माध्यम से रोजगारओं की मांगे सुनाई नहीं देती वहीं कर्ज माफी के नाम पर किसानों से की गई मजाक किसी किसी से छुपी नहीं है बैठक के दौरान पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार मोहम्मद असलम अंसारी जमील अंसारी प्रभात गिरी गोस्वामी मोनू पांडे अब्दुल रहमान राजीव कठेरिया डॉक्टर जाकिर खान वसीम डॉ मेहदी हसन राकेश गुप्ता जावेद जीतू सागर कुंदन लाल मोहम्मद यूनुस वीरपाल सिंह जावेद हुसैन प्रेम प्रकाश अग्रवाल स्वपनिल शर्मा डॉक्टर नीतू शर्मा संतोष वर्मा मोनू पांडे सौरव राठी आदि लोग मौजूद रहे