Bareilly News : संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोरसिंग कर्मचारियों ने बेरोजगारी का फूंका पुतला
जिला अस्पताल परिसर में फूंका पुतला
बरेली। संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोरसिंग संविदा कर्मचारियों ने अध्यक्ष विनीत कुमार सक्सेना और वंदना रस्तोगी के नेतृव में पांचवा दिन धरना जारी अपनी संविदा समाप्त किये जाने के विरोध में जिला अस्पताल में धरना दिया और नोकरी बहाली की मांग की कर्मचारियों का कहना है 80 कर्म चारियों कार्यरत है और 31 अक्टूबर से संविदा समाप्त की जारही है कर्म चारियों ने एन एच एम में समायोजित करने की मांग की है