Bareilly News : संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारियों ने दिया दो घंटे का धरना
बरेली।जिला अस्पताल में यूपीएचएसएसपी के अन्तर्गत कार्य कर रहे टी एन एम के कर्मचारियों ने अपनी नौकरी की बहाली के लिए दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया और नोटिस दिया
कि ११मार्च तक उनकी सेवाएं बहाल न कि गई तो कर्मचारी मुख्यमंत्री का आवास का घेराव करेंगे आज कर्म चारियों ने डीएम को ज्ञापन दिया और सेवाएं बहाल करने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में विनीत कुमार सक्सेना,रवि सिंह,धर्मेंद्र,विवेक,शिवानी,जयंती,मुनेन्द्र,प्रमोद,रवि कुमार,अंशिका ,आराधना,सोनू,फ़राज़,गोपाल, संगीता,सुनीता, अंतिमा,दिनेश,प्रियंका, वन्दना,सर्वेश,मिथलेश, जयवत,जावेद,अनुपम, ऋतु शर्मा,राहुल शर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा,अजय शर्मा,अंकुर यादव,आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।