Bareilly News : संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोरसिंग कर्म चारियों ने किया धरना प्रदर्शन
एन एच एम में समायोजित करने की मांग की।
बरेली। संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोरसिंग संविदा कर्म चारियों ने अध्यक्ष विनीत कुमार सक्सेना और वंदना रस्तोगी के नेतृव में अपनी संविदा समाप्त किये जाने के विरोध में जिला अस्पताल में धरना दिया और नोकरी बहाली की मांग की कर्मचारियों का कहना है 80 कर्म चारियों कार्यरत है और 31 अक्टूबर से संविदा समाप्त की जारही है कर्म चारियों ने एन एच एम में समायोजित करने की मांग की है और 2 नवम्बर से 11 वजे से पूर्ण कालिक हड़ताल पररहने का फैसला लिया है।