Bareilly News : जौनसारी कुमाउनी एवं गठवाली गार्ना से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया
बरेली। गन्जुला आर्या नई ठिहरी से आयी है उन्होंने अपने जौनसारी कुमाउनी एवं गठवाली गार्ना से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दियाए सूचना जनसम्पर्क विभण से पंजीकृत लोक नृत्यए लोक गीत खरीमा से आये कोमल राणाए अशोक खनका ने लोक गीत गाकर अपनी आवाज का जादू विखेरा।
विहार सामाजिक एवं सास्कृतिक मंच अल्मोड़ा के देवेन्द्र भट्ट ने सध्या कालीन सच में जैसे ही मंच सभाला। तो जो दर्शके जहां थे वहां से मंच की ओर जाने लगे। और दर्शकों की बाहवाही लूटे ले गये। जो उन्होंने खुद भी कहा कि आज माज्जा आ गया। शाम होते होते सुपर स्टॉल जितेन्द्र तोमवयाक का सुपर हिट गानाए संगीता में फौन कारुल और खिड़की में बैठी तु बाल कबनूनी गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। उभरते हुए नये लोक गायक लोक नाचने पर मजबूर कर दिया। उभरते हुये नये लोक गायक लोक संगीत पर आधारित राकेश खनवाल का जादू भी सिर चड़कर बोला। अन्त में बार आयी लोग गायिका का स्टार लोक गायिका दीपा नगरकोटी की जिन्होंने समस्त पदाधिकारियोंएसदस्यों एवं दर्शक दीर्घा में बैठे समस्त दर्शक बच्चे बूढ़े जवानों को नाचने पर विवश कर दिाया। और अपने सांस्कृतिक प्रभारी पूरन ने भी बीच.बीच में अपने सुपर हिट गानों में मंच मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में सफल बनाने में अध्यक्ष पीसी पाठकए भुवन पांडेए रमेश शर्माए मनोज काण्डवालए भवानी जोशीए मोहन जोशीए देवेन्द्र जोशीए गिरीश पांडेए विपिन शर्माए भूपाल सिंहए तारा जोशीए अनूप पांडे आदि का विशेष योगदान रहा।
महामंत्री भुवन चन्द्र पांडे ने समस्त पदाधिकारियोंएसदस्योंए मीडियाए शासनए प्रशासन नगर निगम एवं समस्त को इस रजत जयन्ती मेले को सफल बनाने के लिए आभर को इस रजत जयन्ती मेले को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया। और अन्त में अध्यक्ष पीसी पाठक ने सभी कार्यकर्ताओंए पदाधिकारियों को उनके योगदान के लिये आभार व्यक्त करते हुए आज ;मंगवार द्ध को हवन का निमंत्रण समस्त मीडियाए समिति को देते हुए समापना की घोषणी की।