Bareilly News : अन्नकूट के पूजन में पहुंचे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार
#bjp4india #bjp4bareilly #bjp4jharkhand #bareillykikhabar #allrightsmagazine #santoshgangwar #अन्नकूट_पूजन
बरेली । शहर के प्राचीन मंदिर त्रिवटी नाथ में गोवर्धन और अन्नकूट पर्व के मौके पर आज महाआरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे और उन्होंने आम आदमी की तरह महाआरती में शामिल हुए और भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि हमारे समाज और संस्कृति की यह विशेषता है कि हमारे यहां सभी त्योहार वातावरण और समयानुसार बनाये जाते है।
इन दिनों दिवाली का पर्व चल रहा है। आज अन्नपूर्णा का त्योहार है। इस मौके पर वह सभी देश एवं प्रदेशवासियों को अन्नपूर्णा दिवस की बधाई दी ।
वही त्रिवटी नाथ के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि त्रिवटी नाथ 600 से 700 वर्ष पुराना पवित्र स्थल है। यहां भगवान शिव खुद वास करते है।यहां निरंतर से अन्नकूट का पर्व मनाया जाता रहा है।
यहां एक पंक्ति में बड़े छोटे बैठकर प्रसाद ग्रहण करते है। इस मौके पर आज महाआरती का भी आयोजन किया गया , जिसमें झारखंड के महामहिम संतोष गंगवार के साथ प्रताप चंद सेठ, संजीव औतार अग्रवाल , हरिओम अग्रवाल , विनय किशन अग्रवाल , अनुपम कपूर ,सुमेश मेहरोत्रा , आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल