Bareilly news : ईसाई अल्पसंख्यक समाज की कैथालिक नन ( सिस्टर ) और उनके सहयोगियों को झाँसी जक्शन पर ..
ईसाई अल्पसंख्यक समाज की कैथालिक नन ( सिस्टर ) और उनके सहयोगियों को झाँसी जक्शन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिन्दू कटरवादी संगठन के सदस्यों द्वारा जानबूझकर धर्म परिवर्तन के झूठे आरोप लगाकर अपमानिता व तिरस्कृत कर उनको मानसिक रूप से आधात पहुंचाने के कुकृत्य की उ 0 प्र 0 अल्पसंख्यक काँग्रेस घोर निन्दा करती है ।
जब से देश – प्रदेश में नई सरकार बनी है तब से ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय पर सैकडो हिंसक घटनायें हो चुकी हैं । निदोष फादर , पास्टर्स एवं धर्म प्रचारकों को धर्म परिवर्तन का झूठा आरोप लगाकर लगातार प्रताडित किया जा रहा है और कट्टरवादी संगठन वर्तमान सरकार की आड में लगातार ऐसी घटनाएं करते चले आ रहे हैं । जिससे विश्व समुदाय में भारत वर्ष की धर्म निरपेक्ष छवि धूमिल होती जा रही है । भारत का संविधान इसाई अल्पसंख्यक समुदाय को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है । कट्टरवादी संगठनों द्वारा निर्दोष ईसाई अल्पसंख्यकों समुदाय के साथ इस तरह की हिंसक घटनाएं घटित करना देश के संविधान , सहिष्णुता एकताव अखण्डता पर भारी खतरा है । जिनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए उ ० प्र ० अल्पसंख्यक 1. ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय पर धर्म परिवर्तन की आड में कट्टर पंथियों द्वारा सम्पूर्ण देश में किये जा रहे लगातार हमलों को तुरन्त रोके जाने हेतु भारत सरकार प्रभावशाली 2. इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तुरन्त उनकी भवदीय , कांग्रेस निम्न मांगे करती है : कदम उठाये । गिरफ्तारी करायी जाये ।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !