Bareilly news : जेठ ने किया मकान पर कब्जा महिला ने की एसएसपी से शिकायत
बरेली । थाना नवाबगंज की रहने वाली विनीता देवी ने एसएसपी को बताया मैं अपने मकान में अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी
वह मकान मेरे पति के नाम है जिस मकान पर मैं रह रही हूं उसे पर मेरे बड़े जेठ की पहले से नजर थी उन्होंने मेरे पति की गैर मौजूद में मेरा मकान अपने नाम लिखवालिया और हमें घर से बाहर निकल दिया।