Bareilly news : जेठ ने लाइटर को तमंचा बताकर लड़के को कराया पुलिस में बंद 7 घंटो के बाद छोड़ा
बरेली। थाना कैंट के सदर बाजार की रहने वाली एक महिला ने अपने जेठ की हरकतों से तंग आकर शिकायत की है कि उनके जेड उसे धमकी देते हैं और प्रताड़ित करते रहते हैं
आरती कनौजिया निक्की कनौजिया सदर बाजार थाना कैंट की रहने वाली है उसके पति हल्द्वानी में एक वर्कशॉप में काम करते हैं वह मकान के ऊपरी हिस्से में दो बच्चों के साथ अकेली रहती है उसके जेठ संजीव कुमार उसको आए दिन उसके पर टिप्पणी करते रहते हैं और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का मुंह उसके मकान की तरफ कर दिया है और झाड़ू इत्यादि लगाने में संकोच करती है महिला ने बताया कि उसका जो उसको परेशान करता रहता है और सेक्स करने के लिए मजबूर करता है जिसके वह बच्चों को जेल भेजने की धमकी देता है 12 मई 2022 को उसका पति घर आया हुआ था उसके जेठ ने 112 पर शिकायत की इसके पास तमंचा है पुलिस ने लड़के को थाने में बंद कर दिया जब लाइटर दिखाया उसके बाद 7 घंटे बाद पुलिस ने उनको छोड़ दिया आरती का जेठ परेशान करता रहता है जुड़े मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। उसने एसएसपी से अपने जेठ के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत की है
(बाईट पीड़ित)