Bareilly News : जेठ ने कि अपने भाई की पत्नी के साथ अश्लील हरकत
बरेली । थाना भोजीपुरा ग्राम चक दे ह रहने वाली महिला ने अपने जेठ के ऊपर अश्लीलता का आरोप लगाया है महिला ने बताया मेरे पति से मेरी दहेज को लेकर मुकदमे बाजी चल रही है मैं अपने घर पर अकेली थी इतने में मेरा जेठ घर में घुस आया और मुझसे अश्लील हरकत की जिसकी मैंने थाना भोजीपुरा में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।