Bareilly News : सपा कार्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयन्ती मनाई ,
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-Jayanti-Karpuri-Thakur-ji-celebrates-Jayanti-at-SP-office;
बरेली समाजबादी पार्टी के कार्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयन्ती मनाई ,इस अवसर पर श्रीवास्तव समाज के सैकड़ों लोगों ने पार्टी कार्यालय पर उपस्थिति होकर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया,व एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसको सम्बोधित करते हुऐ निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि सपा सदा ही पिछड़ो, दलितों,कमज़ोर वर्गों को साथ लेकर चलती है,कर्पूरी ठाकुर जी ने ग़रीबी को बहुत करीब से देखा और संघर्ष करकर पिछड़ो को उनके अधिकार दिलाने का काम किया संघर्ष के बल पर आप दो दो बार मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त किया,उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने ऐसे महापुरुषों के सम्मान में छुट्टी देने का काम किया परन्तु भाजपा ने यह सम्मान भी छीन कर अपना पिछड़ा,दलित विरोधी चेहरा जनता को दुखाया,उन्होंने कहा यदि आज का युवा उनके संघर्ष का अनुसरण करें तो कामयाबी मिलना निश्चित है,कर्पूरी ठाकुर जी जब मुख्यमंत्री थे,तब सामन्त शाही मानसिकता के अधिकारियों ने उनके पिता का अपमान किया परन्तु स्व,कर्पूरी ठाकुर जी ने ऐसे अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही न कर यह कहा कि सामन्त शाही सोच को मारना है एक व्यक्ति को सज़ा देकर समाज का भला नही हो सकता,श्री शुभलेश यादव ने बताया भारत मे ग़रीब ,पिछड़े,बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य स्व कर्पूरी ठाकुर जी ने ही अपने मुख्यमंत्री काल मे किया था, निवर्तमान ज़िला महासचिव प्रमोद बिष्ट ने कहा कि आज यदि पिछड़े,दलित सम्मान से रह पा रहे है तो इसमें स्व कर्पूरी ठाकुर जी का बड़ा योगदान है,123 बिथरी विधानसभा के प्रभारी श्री प्रमोद यादव एडवोकेट ने कहा कि आज दलितों, पिछड़ो के अधिकार को छीनने की साज़िश भाजपा कर रही है,आज के कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया,मुख रूप से सपा निवर्तमान प्रवक्ता हैदर अली,सीमा श्रीवास्तव, वैभव गंगवार,भारती चौहान,देवेन्द्र शाक्य,जितेंद्र श्रीवास्तव, सुमन देवी श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, केशव नाई, देवकी नन्दन श्रीवास्तव, लछमन श्रीवास्तव, अरुण यादव, गौरव आदि प्रमुख थे।