Bareilly news : बहेड़ी में महापंचायत में जयन्त चौधरी केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे
बहेड़ी में महापंचायत में जयन्त चौधरी केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे ।वही बरेली के प्रशासनिक अधिकारियों को बताया नकारा ।
कहा जो अधिकारी मुख्यमंत्री आफिस का फोन तक रिसीब नही करते है वो आम जनता किया सुनेंगे । दरअसल बरेली के बहेड़ी तहसील मुख्यालय पर किसान भवन में राष्ट्रीय लोक दल की ओर से किसान महापंचायत रखी गई थी जिसमे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के बेटे जयन्त चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। जयन्त चौधरी का बरेली से बहेड़ी आने पर डिग्री कॉलेज के पास किसानों व रालोद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।फिर जुलूस की शक्ल में डिग्री कॉलेज से ढाका फार्म तक गए जहाँ उन्होंने पत्रकारों से बात की ।ढाका फार्म पर नाश्ता करने के बाद 1: 30 के समय वो किसान भवन आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे।जहां पर उन्होंने महापंचायत में आये लोगो आभार व्यक्त किया । वही किसान महापंचायत में बरेली जिले के पूर्व सपा विधायक अताउर्रहमान ,सुल्तान बेग आदि नेता भी शामिल हुए हैं ।सभा पूर्व विधायक सुल्तान बेग बताया कि एम एस पी के बारे में हम 90 प्रतिशत लोगो को यह तक मालूम नही है कि एम एस पी है किया सभा मे मौजूद भीड़ से जब एम एस पी के लिए पूछा तो सब लोग शांत हो गए । किसान महापंचायत में सभा को सम्बोधित करते हुए रालोद के उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि किसानों ने केंद्र सरकार से तीन कृषि बिल वापस लेने के किसान काफी समय से आंदोलन कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है केंद्र सरकार केवल उद्योगपति को फायदा पहुचने का काम कर रही है। जबकि किसानों की जमीनों को उद्योगपति को देकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है । उन्होंने बरेली के प्रशासनिक अधिकारियों को भी जमकर लताड़ा कहा जो अधिकारी मुख्यमंत्री के ऑफिस को फोन तक रिसीब नही कर रहे हैं वो आम आदमी की किया सुनते होंगे ।मुख्यमंत्री ऑफिस से नोटिस जारी करना पड़ा इन अधिकारियों के लिए । वही उन्होंने कहा कि देश को बे औलाद चला रहे है तो उन्हें किसी का दर्द किया दिखाई देगा । सरकार तो सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है। बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जयन्त चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी अकेले ही पूरी बीजेपी को हिलाकर रख दिया है जिनके पैरों में चोट भी लग गई है जो अब घायल शेरनी बन गई है जो बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद फिर मुख्यमंत्री बनेगी । बहेड़ी में किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन के ओर पुख्ता इंतजाम किये गए थे जिसमें कई थानों के फ़ोर्स के साथ एक बटालियन पी ए सी भी किसान महापंचायत के दौरान लगाई गई थी।। बाइट राष्ट्रीय लोक दल उपाध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !