जनरैल सिंह यादव निवासी हाफिजगंज ने अपने पति के साथ हुए बलात्कार को लेकर की एसएसपी बरेली से शिकायत
जनरल सिंह की बीवी ने बताया ग्राम रामपुरा थाना हाफिजगंज जनपद बरेली की रहने वाली है मेरे पति मेरे मायके गए थे कल दिनांक 3 एक 2020 को मेरे पति के ना होने पर मौका पाकर मेरे जेठ एवरन शेर सिंह हुकुम सिंह पूरन लाल मनोज राजेश नरेश गोटिया थाना इज्जत नगर बरेली ने मेरी पुण्यात कथा दी मैंने विरोध किया तो गंदी गंदी गालियां दी आगे देख लेने को कहा पुलिस ने फोन किया तो पुलिस की गाड़ी आने पर उपरोक्त भाग गए रात में मैं पेशाब करने उठे तो जबरन राजेश ने नाजायज असला के बल पर मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ जबरन रेप किया इसी के शिकायत मैंने आज एसएसपी बरेली से की है