Bareilly news : सावन के तीसरे सोमवार को बनखंडी नाथ मंदिर पर जलभिषेक किया गया
बरेली I सत्यम शिवम सुन्दरम नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति द्वारा आयोजित श्रंखलाबद्ध विशाल साभिषेक कार्यक्रम के सम्बन्ध में ।
नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति के तत्वाधान में आयोजित विशाल रुद्राभिषेक छठे चरण में दिनांक 01.08.2022 दिन सोमवार को रोग मुक्ति हेतु सेठ गिरधारी लाल मन्दिर श्यामगंज से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ,
निर्धारित मार्गों होती हुई बाबा वनखण्डी नाथ मन्दिर पहुँची द्वापर युग में स्थापित प्रचण्ड शिवलिंग पर सभी शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भोले नाथ के दर्शन किये ।
जलाभिषेक यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व समिति के धर्मेश अग्रवाल के निर्देशन में श्यामगंज मन्दिर पर गणेश पूजन एवं नाथ नगरी चालीसा का पाठ करा गया । श्रद्धालुओं को सातो नाथ मन्दिर के लिये आस्थावान होने का संकल्प दिलाया गया । सभी शिव भक्त गंगाजली लेकर यात्रा में शामिल हुये ।
शोभा यात्रा में आगे सिहांसन पर त्रिकाल दर्शी के रूप में भोले विराजमान रहे उनके पीछे भक्तगण बगड़ बम बम , ओम नमः शिवाय , हर हर महादेव के उदघोष करते हुये चल रहे थे । सर्वप्रथम शोभायात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर से श्यामगंज से शहदाना मॉडल टाउन , संजयनगर , दुर्गानगर के रास्ते होते हुये बाबा वनखण्डी नाथ मंदिर में पहुँची । रास्ते में हिन्दू समाज समित , नाथ नगरी परिक्रमा सेवा समिति द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया पण्डित मुकेश द्वारा महामृत्युंजय मंत्र उच्चारण के साथ आराधना की गई तत्पश्चात शिवलिंग पर विशाल रुद्राभिषेक व श्रृंगार किया गया । समिति के मीडिया प्रभारी मनोज देवल बताया कार्यक्रम के सातवे चरण में दिनांक 08.08.2022 दिन सोमवार बाबा पशुपति नाथ मंदिर पर विशाल सामूहिक रुद्राभिषेक किया जायेगा । शोभायात्रा में शामिल ब्रजवासी लाल , आशुतोष अग्रवाल , मनोज देवल , पंकज देवल , राधिका शर्मा , रितेश अग्रवाल , रोहित अग्रवाल , जगदीश , राम स्नेही , अनुराग अग्रवाल , अंकुर , जितेन्द्र , बृजेश , तीरथ राम आदि मौजूद रहे । मनोज देवल मीडिया प्रभारी