Bareilly News : जयप्रकाश ने अपनी पुत्री कि गायब होने की शिकायत एसपी बरेली से की
जयप्रकाश ने अपनी पुत्री कि गायब होने की शिकायत एसपी बरेली से की प्रार्थी जय प्रकाश पुत्र श्री हरभजन लाल निवासी ग्राम संजरपुर थाना मीरगंज बरेली का है
प्रार्थी की पुत्री प्रिया गौतम जिसकी आयु 23 वर्ष है वह गांव संजरपुर निवासी संजू भारती दिनांक 8 419 को बहला-फुसलाकर ले गया इनमें महेश चंद्र ग्राम प्रधान है वह वीरपाल रंजीत मोहनी देवी के सहयोगी से प्रार्थी की पुत्री को ले गए प्रार्थी ने इस घटना की रिपोर्ट थाना बीरगंज में दर्ज कराई थाना मीरगंज की पुलिस द्वारा महेश चंद्र प्रधान पुत्र भीमसेन को गिरफ्तार करके छोड़ दिया विपक्ष पांच किस्म के लोग हैं प्रार्थी की पुत्री ₹50000 नकद व ₹200000 अधिक का कीमती जेवर ले गई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते वक्त पुलिस ने दबाव बनाया इस कारण जेवर व कपड़े नहीं लिखे प्रार्थी की पुत्री को छिपा दिया है उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है